वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन: भारत के अनुसंधान पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त बनाना
वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन (ONOS) पहल एक ऐतिहासिक कदम है जिसका उद्देश्य भारत में वैश्विक विद्वानों के ज्ञान तक पहुँच को लोकतांत्रिक बनाना है। यह NEP 2020 और विकसितभारत@2047 के व्यापक लक्ष्यों के अनुरूप है।