अरुणाचल शिखर का नामकरण छठे दलाई लामा के नाम पर
हाल ही में, साहसी भारतीय पर्वतारोहियों की एक टीम ने अरुणाचल प्रदेश में एक अनाम और बिना चढ़ी चोटी पर चढ़ाई की, इस शानदार शिखर का नाम 6वें दलाई लामा के नाम पर 'त्सांगयांग ग्यात्सो शिखर’ रखने का निर्णय किया।