विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने “3 बाय 35” पहल शुरू की है, जिसमें विश्व भर के देशों से तंबाकू, शराब और मीठे पेयों पर कर बढ़ाने का आह्वान किया गया है।
परिचय
विश्व इस समय गैर-संचारी रोगों (NCDs) की गंभीर चुनौती का सामना कर रही है—जैसे हृदय रोग, कैंसर और मधुमेह—जो अब वैश्विक मृत्यु दर का 75% से अधिक हिस्सा हैं।
साथ ही, घटती विकास सहायता और बढ़ता सार्वजनिक ऋण विशेष रूप से निम्न और मध्यम आय वाले देशों में स्वास्थ्य प्रणालियों पर दबाव डाल रहे हैं।