विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ई-कोर्ट/न्यायलय मिशन मोड परियोजना के क्रियान्वयन की घोषणा की, जिसका उद्देश्य भारतीय न्यायपालिका के अंदर सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (ICT) अवसंरचना को आगे बढ़ाना है।
भारतीय वैज्ञानिकों ने गंभीर हीमोफीलिया ए(Hemophilia A) के उपचार के लिए जीन थेरेपी का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। हीमोफीलिया ए(Hemophilia A) एक दुर्लभ वंशानुगत रोग है, जो स्वतःस्फूर्त और संभावित रूप से घातक रक्तस्राव का कारण बनता है।