हाल ही में, भारत ने अन्य IPEF देशों के साथ स्वच्छ अर्थव्यवस्था समझौते, निष्पक्ष अर्थव्यवस्था समझौते एवं IPEF पर व्यापक समझौते के लागू होने का स्वागत किया, तथा आर्थिक सहयोग को अधिक गंभीर करने और चल रहे सहयोग के माध्यम से ठोस लाभ प्रदान करने के महत्वपूर्ण अवसरों पर बल दिया।