श्री बी. सिंह
मुख्य प्रबंध निदेशक (CMD), MADE EASY एवं NEXT IAS
निदेशक की कलम से
” शिक्षा वो शक्तिशाली औज़ार है, जिसका उपयोग आप विश्व को बदलने के लिए कर सकते हो।” – नेल्सन मंडेला
प्रिय अभ्यर्थियों,
यह सब एक छोटे से अहसास के साथ शुरू हुआ। असल में, "सभी मनुष्यों के लिए खुशी सबसे ज़्यादा महत्त्व रखती है।" 'भारतीय अभियांत्रिकी सेवा' (IES) की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद, लगभग एक वर्ष तक मैंने नौकरशाह के रूप में अपनी सेवाएँ दीं। इस बीच मुझे अहसास हुआ कि मेरी वास्तविक खुशी शिक्षण कार्य करने में निहित है। इसी मौलिक विचार के परिणामस्वरूप, MADE EASY संस्था का जन्म हुआ।
MADE EASY की सफलता ने हमें प्रेरित किया कि हमें यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को भी अपना मार्गदर्शन प्रदान करना चाहिए। इसी उद्देश्य से NEXT IAS की स्थापना की गई।
NEXT IAS का उद्देश्य उन सभी अभ्यर्थियों को कुशल मार्गदर्शन प्रदान करना है, जो सिविल सेवक बनने का सपना देख रहे हैं। एक टीम के रूप में हम यह जानते हैं कि सपने किसी भी चीज के बंधक नहीं हो सकते हैं, जैसे- हम कहाँ से आते हैं? हमारी शिक्षा किस परिवेश में हुई है? हमने अब तक जीवन में क्या हासिल किया है? हम कितनी बार असफल हुए हैं? इत्यादि।
हम तो सिर्फ यह जानते हैं कि "जो बड़े सपने देखते हैं, उनमें दुनिया को बदलने का साहस होता है।"
बात वर्ष 1993 की है, जब मुझे आईआईटी-जेईई परीक्षा की तैयारी करने के लिए मेरे गृह-नगर (बुंदेलखंड) से चेन्नई भेजा गया था। तब किशोरावस्था में मैंने अपने जीवन में पहली बार घर से अलगाव का अनुभव किया था। नई जगह पर सामंजस्य बिठाने के लिए मुझे अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। मेरी शैक्षिक पृष्ठभूमि हिंदी माध्यम की थी, लेकिन चेन्नई स्थित कोचिंग संस्थान में अंग्रेज़ी माध्यम के लेक्चर्स को समझना मेरे लिए कठिन था। उस समय मुझे समझ आया कि जीवन में समाधान-उन्मुख होना कितना महत्त्वपूर्ण है!
अतः यह ठीक ही कहा गया है कि "जहाँ चाह है, वहाँ राह है।"
जिस क्षण मैंने अपनी अंग्रेज़ी सुधारने का निर्णय लिया, वह अजनबी शहर और मेरे समक्ष उपस्थित चुनौतियाँ, मेरे लिए संकटपूर्ण नहीं रह गईं। मेरे इस निर्णय के बाद, मैंने ना सिर्फ अपनी कोचिंग कक्षाएँ व पीछे छूटा संपूर्ण पाठ्यक्रम (Backlog) पूरा किया, बल्कि अच्छे अंकों से आईआईटी की परीक्षा भी उत्तीर्ण की। मैं खुद को संभालने और अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करने में सिर्फ इसलिए सफल रहा, क्योंकि मैंने उन चीजों व कार्यों को प्राथमिकता देने पर ध्यान केंद्रित किया, जिनसे मुझे जीवन में खुशी मिलती थी। मैं जानता हूँ कि देश की सबसे कठिन परीक्षा की तैयारी करने का आपका निर्णय महत्त्वपूर्ण है। यह निर्णय आपकी संकल्पबद्धता और दृढ़ इच्छाशक्ति को दर्शाता है। मैं NEXT IAS टीम की ओर से, आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि इस परीक्षा के दौरान हम हर कदम पर आपके साथ खड़े हैं।
अभ्यर्थियों की मनोदशा समझने वाले हमारे अनुभवी शिक्षक यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के प्रत्येक चरण - प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार - के लिए सर्वोत्तम रणनीति बनाने में आपकी सहायता करते हैं। हमारे कोर्सेज प्रत्येक अभ्यर्थी की व्यक्तिगत शैक्षणिक समस्याओं को सुलझाने के दृष्टिकोण से तैयार किये गए हैं, क्योंकि हमारा दृढ़ विश्वास है कि इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी को अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा तथा अपनी विलक्षणता को सामने लाना होगा।
हमारा गाइडेंस प्रोग्राम अभ्यर्थियों में, इस परीक्षा के लिए आवश्यक विभिन्न कौशल विकसित करने पर बल देता है। ताकि NEXT IAS परिवार के विद्यार्थियों को अपने संसाधनों का प्रभावी ढंग से उपयोग करने और न केवल सिविल सेवा परीक्षा में, बल्कि जीवन के प्रत्येक पहलू में अच्छे अंक लाने के लिए प्रशिक्षित किया जा सके। यह कोई ऐसी परीक्षा नहीं है, जो जीवन में हमारा मूल्य निर्धारण करती है, बल्कि यह परीक्षा, हमारे उन सभी अनुभवों को दर्शाती है, जो अब तक जीवन के विभिन्न पहलुओं में हमने प्राप्त किए हैं।
हमारा मानना है कि ‘दिमाग को विकसित करने’ का अर्थ ‘सोचने की क्षमता का विकास करना’ है। यह सूचना भर एकत्र करने की क्रिया से कहीं आगे बढ़कर, बुद्धिमत्ता हासिल करने का एक मार्ग है। NEXT IAS टीम का प्रत्येक व्यक्ति आपकी सहायता के लिए 24 घंटे उपलब्ध है। जब कभी भी आप यह परीक्षा देने की योजना बनाएँगे, हम सदैव अपने समस्त संसाधनों, प्यार और शुभकामनाओं के साथ आपके लिए उपस्थित रहेंगे।
बिलकुल चाँद और सूरज की तरह,
ज्वार जैसी निश्चितता के साथ,
ऊँची उठती आशाओं के समान,
अब ही उठूँगा मैं भी।
NEXT IAS में, आप टॉपर्स के साथ विचार-विमर्श करके उनका अनुभव प्राप्त करते हैं तथा हमारे विषय विशेषज्ञों के साथ चर्चा करके अपनी परीक्षा के लिए बेहतर रणनीति तैयार करते हैं। हमारी कक्षाएँ तथा अवसंरचनात्मक ढाँचा भली भाँति सुसज्जित हैं, ताकि विद्यार्थियों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप बेहतर सेवा प्रदान की जा सके। मैं जानता हूँ कि आप सभी विपरीत परिस्थितियों का सामना करने में सक्षम हैं, आप दृढ़ इच्छाशक्ति वाले हैं और आपके पास वो सब कुछ है, जो इस परीक्षा में बेहतर रैंक हासिल करने के लिए आवश्यक है। इसीलिए, मैंने इस बात पर व्यक्तिगत रूप से ध्यान दिया कि हमारे सभी कोर्सेज छात्र-केंद्रित हों तथा छात्रों द्वारा प्रदान किये गए विस्तृत फीडबैक पर आधारित हों। आपके द्वारा दिए जाने वाले सभी प्रकार के फीडबैक हमारे लिए स्वागत योग्य हैं।
यदि आपको परीक्षा संबंधी किसी भी प्रकार का संशय और भय हो, तो हमारी टीम आपकी सहायता के लिए सदैव उपस्थित है। जब आप विभिन्न आशंकाओं के बीच, इस परीक्षा की तैयारी करने की दिशा में एक कदम उठाते हैं, तो यह परीक्षा के प्रति आपके समर्पण व अनुशासन को दर्शाता है। फिर चाहे, आप प्रारंभिक परीक्षा का कोई एक प्रश्न हल करें या एक उत्तर लिखने का अभ्यास करें या पाठ्यक्रम का कोई एक टॉपिक कवर करें। हम साथ मिलकर, न सिर्फ ज्ञान के आधार का, बल्कि अपने बौद्धिक क्षितिज का भी विस्तार कर सकते हैं। हम उस स्थिति के प्रत्यक्षदृष्टा बनना चाहते हैं कि जब आपकी प्रतिभा में निखार आएगा, आप परिष्कृत होकर पटल पर उभरने लगेंगे और आप बड़े पैमाने पर देश की सेवा करने के लिए तैयार हो जाएँगे, तो आपका ज़ोरदार स्वागत करने के लिए हम यहाँ उपस्थित रहेंगे।
शुभकामनाएँ
बी. सिंह
मुख्य प्रबंध निदेशक (CMD), MADE EASY एवं NEXT IAS
क्विक लिंक्स